सोलन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बीबीएन में पुलिस ने नशे की भारी खेप बरामद की है. रामशर के रजवाहण गांव के एक घर से 21 किलो डोडे और 20 किलो चुरा पोस्त बरामद किया है.
सोलन के नालागढ़ में 41 किलो नशे का सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार - चुरा पोस्त
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 21 किलो डोडे ओर 20 किलो चुरा पोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
police arrested drug smuggler in solan
डीएसपी चमन लाल ने जानकारी देते हुये बताया की एसपी के दिशा निर्देशों के अनुसार नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 21 किलो डोडे ओर 20 किलो चुरा पोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी ने बताया कि आरोपी प्यारे लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.