बद्दी/सोलन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (बद्दी बरोटीवाला नालागढ़) में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. हर रोज नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामला नालागढ़ के दत्तोवाल का है, जहां पर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार सवार युवक 88.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस आरोपी से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक यह चिट्टा कहा से लेकर आया था और इतनी ज्यादा मात्रा नशीला पदार्थ क्या करने के लिए ले जा रहा था. इतना ही नहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नशे के काले कारोबार में कितने लोग शामिल हैं.