सोलन: बुधवार को सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 54.45 ग्राम चिट्टा और नेपाली मूल के दो व्यक्तियों 1 को किलो से ज्यादा अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
हिमाचल पर नशा तस्करों की नजर! 54.45 ग्राम चिट्टा और1 किलो 437 ग्राम अफीम के साथ 4 गिरफ्तार - नशा तस्कर
सोलन पुलिस ने दो युवकों को 54.45 ग्राम चिट्टा और नेपाली मूल के दो व्यक्तियों 1को किलो से ज्यादा अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
सोलन पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि (चढ़गांव)रोहड़ू निवासी प्रदीप से खुंडिधार के पास 15.03 ग्राम चिट्टा और कुल्लू निवासी अर्जुन से 39.42 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि नेपाली मूल के दो व्यक्ति राजू राणा व अर्जुन को 1 किलो 437 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि नशा तस्करों के बारे में जानकारी देने के लिए वो सोलन पुलिस की मदद करें, ताकि सोलन में नशे को खत्म किया जा सके.