सोलन:ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन (PNB Pensioners and Retired Association Himachal) की हिमाचल इकाई का राज्य स्तरीय त्रैवार्षिक सम्मेलन आज को सोलन में सम्पन्न हो (triennial conference concluded in Solan ) गया. जिसमें प्रदेश के बैंक सेवानिवृत्तियों के अलावा अखिल भारतीय स्तर के अनेक शीर्ष नेताओं ने शिरकत की. सम्मेलन की अध्यक्षता एसोसिएशन के अखिल भारतीय प्रेसिडेंट एमएल गुप्ता ने की. सम्मेलन में चर्चा के दौरान पेंशन ऑपरेशन और मेडिकल खर्च की प्रतिपूर्ति न होने के मुद्दे प्रमुखता से उठाया.
मेडिकल खर्च न मिलने से नाराज PNB पेंशनर्स, सम्मेलन में रिटायर बैंक कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा - solan latest news in hindi
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन (PNB Pensioners and Retired Association Himachal) की हिमाचल इकाई का राज्य स्तरीय त्रैवार्षिक सम्मेलन आज को सोलन में सम्पन्न हो (triennial conference concluded in Solan) गया. सम्मेलन में पेंशन ऑपरेशन और मेडिकल खर्च की प्रतिपूर्ति न होने के मुद्दे प्रमुखता से उठाया गया.
उल्लेखनीय है कि पिछले बीस वर्षों से बैंक कर्मियों की पेंशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है और न ही बैंक मेडिकल खर्च की प्रतिपूर्ति करते हैं. अखिल भारतीय स्तर पर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार केडी खेड़ा ने बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं के प्रति सरकार के रवैये को उदासीनता पूर्ण बताया और नौकरशाही और इंडियन बैंक एसोसिएशन की नकारात्मक भूमिका के लिए उनकी कड़ी भर्त्सना (Pensioners and Retired workers demand in himachal) की.
उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पहले आईबीए की वार्षिक बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक कर्मियों की पेंशन बढ़ोतरी के मुद्दे का संज्ञान लेते हुए आईबीए और भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन को इस बारे में उचित कदम उठाने की हिदायत दी (Pensioners and Retired workers problem in himachal) थी, लेकिन इस संबंध में अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है. पेंशन बढ़ोतरी से संबंधित उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों में भी आईबीए का रवैया नकारात्मक और अड़ंगे लगाने वाला है. जिसके कारण उनके निपटान में अवांछित विलंब हो रहा है परिणाम स्वरूप पेंशनधारकों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें:'बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही जयराम सरकार हिमाचल के युवाओं के साथ कर रही धोखा'