केंद्र ने गरीबों को 6 महीने और दी मुफ्त राशन की राहत, सितंबर तक बढ़ाई गरीब कल्याण अन्न योजना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
आज 5वीं बार बढ़े Petrol और Diesel के दाम, जानिए क्या है नई कीमतें:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
आंध्र प्रदेश: चित्तूर में यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में, 8 की मौत, 45 घायल:चित्तूर जिला के बकारपेटा कनुमा में मदनपल्ले-तिरुपति राजमार्ग (Madanapalle-Tirupati highway at bakarapeta kanuma ) के पास एक निजी बस के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए.यहां पढ़ें पूरी खबर...
सीएम जयराम की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला:हिमाचल मानवाधिकार आयोग ने सीएम जयराम की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजा है. मुख्यमंत्री को भेजे गए धमकी पत्र में 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की चेतावनी दी गई है. पत्र के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस की ओर से शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने के लिए 50 हजार डॉलर जुटाने की बात भी कही गई है. पन्नू के पत्र के बाद प्रदेश में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सुंदरनगर नलवाड़ मेला: सांस्कृतिक संध्या में ठाकुर दास राठी ने लगाई रौनक, जमकर झूमे दर्शक:नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी और पंजाबी गायक प्रभजोत ने बतौर प्रमुख कलाकार कार्यक्रम में शिरकत की और दर्शकों का खूब मनोरंजन (sundernagar nalwar fair 2022) किया. इसके अलावा दिव्यांग छात्रों की ओर से प्रस्तुत फैशन शो ने भी खूब प्रशंसा बटोरी. स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबको प्रभावित किया.यहां पढ़ें पूरी खबर...
खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी में कोई गंभीरता नहीं: सीएम जयराम ठाकुर:29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह पहले भी इस प्रकार की बातें बोल चुके हैं. इस प्रकार की बातों में कोई गंभीरता नहीं है और न ही जांच की जरूरत है.यहां पढ़ें पूरी खबर...