हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी हाउसिंग बोर्ड निवासी पंजाब में निकला करोना पॉजिटिव, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता - बद्दी निवासी पंजाब में कोरोना पॉजिटिव

बद्दी हाउसिंग बोर्ड़ फेस-1 में रहने वाला व्यक्ति पंजाब के तलवाड़ा में करोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति 29 अप्रैल को बद्दी से तलवाड़ा के लिए रवाना हुआ था. इसे लेकर प्रशासन ने व्यक्ति के मकान को सेनिटाइज कर एक दर्जन से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया है और सतर्कता बढ़ा दी है.

corona positive talwada baddi news
corona positive talwada baddi news

By

Published : May 6, 2020, 11:58 PM IST

सोलनः औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में महिला कामगार के गुरदासपुर में करोना पॉजिटिव मामले में अभी प्रशासन पूरी जानकारी जुटा नहीं पाया था कि अब बद्दी के हाउसिंग बोर्ड़ फेस-1 में रहने वाला एक व्यक्ति पंजाब के तलवाड़ा में करोना पॉजिटिव पाया गया है.

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने व्याक्ति के मकान समेत एक दर्जन के करीब लोगेां को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. यही नहीं, ईएसआई कार्यालय से लेकर शिव मंदिर फेस-2 तक 60 से ज्यादा मकानों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति (49) तलवाड़ा पंजाब निवासी है जो कि बद्दी में हाउसिंग बोर्ड फेस-1 के हाउस नम्बर 94 में अपनी बहन, जीजा व दो बच्चों के साथ रह रहा था व कैलाश विहार स्थित एक विनर निकोन नामक उद्योग में काम कर रहा था जिसमें काम करने वाले 38 के करीब कामगार लॉकडाउन के चलते उद्योग में ही बंद हैं.

इस मकान में इन लोगों के अलावा दो किराएदार रह रहे हैं. करोना वायरस लॉकडाउन के चलते यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से हाउसिंग बोर्ड में रह रहा था और 29 अप्रैल को अपने घर तलवाड़ा रवाना हो गया.

वहां पहूंचते ही व्यक्ति की हालत को देखते हुए इसे क्वारंटाइन कर लिया गया और जब इसका करोना टेस्ट किया गया तो यह पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर एसडीएम नालागढ़ व डीएसपी अजय कुमार पहूंचे.

प्रशासन ने मकान को सेनिटाइज कर ईएसआई क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड -2 तक पूरा क्षेत्र सील कर दिया है जिसमें 60 से ज्यादा मकान आते हैं. प्रशासन ने व्यक्ति के कॉंटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरु कर दी है. साथ ही व्यक्ति जिस उद्योग में काम कर रहा था, वहां काम करने वाले अन्य कामगारों के भी करोना सैंपल लिए जाएंगे ताकि यह सक्रमण की चेन आगे न बढ़ सके.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि तलवाड़ा, पंजाब से सूचना मिलने के बाद व्यक्ति के मकान में रहने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है व इसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इसके साथ लगते क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है व अगर केाई व्यक्ति इस करोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आया है तो स्वयं इसकी जानकारी दें. तकनीकी जांच में पाया गया है कि व्यक्ति 15 मार्च को पीजीआई चंडीगढ़ भी गया था और उसके बाद 28 अप्रैल तक बद्दी में ही रहा और 29 को पंजाब के तलवाड़ा अपने घर चला गया.

हाउसिंग बोर्ड़ कालोनी जो कि क्षेत्र की पॉश कोलोनी में गिनी जाती थी व इसमें इस प्रकार का मामला आने से लोगों की चिंता बढ़ना शुरु हो गई है. दो दिन में लगातार दो मामले करोना पॉजिटिव आने के चलते जहां प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details