सोलनः सीमेंट कंपनी उद्योग से निकल रहे धुएं के कारण वहां के स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है, पिछले 2 वर्षों से स्थानीय लोगों को जहरीले धुएं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की माने तो उन्हें धुएं में जीवनयापन करना बड़ा मुश्किल हो चुका है.
कई गंभीर बीमारियों ने लोगों को घेरना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि अर्की में आयोजित जनमंच में भी इस मुद्दे को मंत्री सरवीण चौधरी के सामने उठाया गया था, इसके बाद मंत्री ने इसके बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिए थे लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी समस्या हल नहीं हो पाई है.
वहीं, बीते दिनों हुए जिला परिषद की बैठक में भी अर्की से जिला परिषद के सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने अधिकारियों पर अंबुजा सीमेंट कंपनी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को दरकिनार करते हुए अंबुजा सीमेंट कंपनी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इस कार्य को पूरा नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने प्लांट से निकल रहे धुएं व धूल की और वीडियो दिखाते हुए इस और सबका ध्यान खींचा. वहीं, बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अम्बुजा कंपनी में प्रदूषण को मापने वाले आधुनिक यन्त्र लगाए गए हैं.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दावे पर सवाल