सोलन: शहर के बाईपास पर फोरलेन का कार्य इन दिनों तेजी से चला हुआ है, सोलन से शिमला को जोड़ने के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी अंडरपास ब्रिज का निर्माण कर रही है, लेकिन इसी फोरलेन कार्य के चलते शहर के लोगों को भी कुछ समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को लेकर शनिवार को वार्ड नंबर 13 और 14 के लोग नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा की अध्यक्षता में डीसी कृतिका कुल्हारी से मिले.
इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने डीसी को जानकारी देते हुए बताया कि फोरलेन कार्य के चलते नगर परिषद द्वारा बनाया गया रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है. जिसके चलते बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को शहर में आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के चलते कई बार वार्ड नंबर 13 व 14 के लोग प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है.