बद्दी: नगर व्यापार मंडल और हाउसिंग बोर्ड के लोग पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले. प्रतिनिधिमंडल ने हाउसिंग बोर्ड में हुई की लूट को घटना को जल्द सुलझाने और कॉलोनी में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है.
एसपी रोहित मालपानी से की मुलाकात
राम कुमार चौधरी ने एसपी रोहित मालपानी को बताया कि हाउसिंग बोर्ड में लुटेरे सरेआम एक परिवार के जेवर व नकदी लूट कर ले गए. तीन दिन होने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई है. लूट की घटना के बाद से ही कॉलोनी में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं.
एक-दो दिन में पकड़े जाएंगे आरोपी
एसपी रोहित मालपानी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह लुटेरों के करीब पहुंच गए हैं. एक-दो दिन में लूट के आरोपी पकड़े जाएंगे. उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों को रात के समय सभी गेट बंद करने और आने-जाने के लिए एक ही गेट खुला रखने की भी सलाह दी.
सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह
एसपी मालपानी ने गेट पर एक सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाने की बात कही. जो हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखे और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करे. साथ ही गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें:माकपा के जिला सचिव ने सरकार से की मांग, कहाः बर्फबारी के बाद मूलभूत सुविधाएं की जाए बहाल