सोलनःहिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोले जाने के फैसलें के बावजूद वाहन चालकों को अधिसूचना का इंतजार करना पड़ा है. अधिसूचना के जारी होने के बाद ही वाहनों को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश मिल पाया है.
इसके लिए बुधवार को करीब दो बजे तक वाहन चालक बैरियर पर रुके रहे और अधिसूचना के जारी होने का इंतजार करते रहे. प्रवेश न मिल पाने के कारण बैरियर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. अधिसूचना के जारी होने के बाद ही वाहन हिमाचल में प्रवेश कर पाए
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रवेश द्वार खोले जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद से हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में लोग भी पहुंचना शुरू कर गए, लेकिन परवाणू में लगे नाके पर पुलिस को अधिसूचना न मिलने के कारण बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रदेश में आ रहे वाहनों को बैरियर पर ही रोक दिया गया.
ऐसे में लोग दो बजे तक नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहे. अधिसूचना जारी होने के बाद ही परवाणू बैरियर को लगभग 2 बजे बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों के लिए खोला गया.
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए थे. इसके बाद से कोविड पास व ई-रजिस्ट्रेशन पर एंट्री दी जा रहा थी, लेकिन मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोल दिए जाएंगे और केंद्र सरकार के नियम ही जारी होंगे.
बुधवार को जैसे ही बाहरी राज्यों के लोग परवाणू बैरियर पर पहुंचे तो उन्हें प्रदेश में एंट्री नहीं दी गई. इस बारे में जब वाहन चालकों ने बैरियर पर तैनात कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बैरियर खोलने को लेकर कोई अधिसूचना जारी होने की बात कही. इसको लेकर लोग काफी परेशान हुए.
परवाणू बैरियर पर बहरी राज्यों से आए पर्यटकों व अन्य लोगों का कहना है कि वह काफी समय से यहां पर खड़े हैं. उनका कहना है की उन्हें समाचार व अन्य माध्यम से पता चला था कि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोले जा रहे हैं, लेकिन यहां पहुंच कर स्थिति कुछ और ही दिखाई दी.
डीएसपी सोलन रमेश शर्मा का कहना है कि बैरियर खोलने की अधिसूचना जारी होने के बाद ही बैरियर खोला गया है. इसके बाद वाहनों को हिमाचल में एंट्री दी गई है.
ये भी पढ़ेंःहिंदी मीडियम में B.Tech की पढ़ाई करवाने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बनेगा HPTU