सोलन:प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम साफ हो (CLEAR WEATHER IN SOLAN) गया है. वीरवार और शुक्रवार से लगातार ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ राजधानी शिमला के साथ लगते चायल, कसौली, सोलन में बर्फबारी हुई है. मौसम साफ होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. खिली धूप में पहाड़ पर बिछी बर्फ चांदी की तरह चमक रही है.
कंडाघाट चायल में बिजली गुल: उपमंडल कंडाघाट के पर्यटन नगरी चायल की बात की जाए तो यहां पर पिछले 48 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित (people facing problem in solan) है. हालांकि विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मशक्कत की जा रही है, लेकिन अधिक बर्फबारी होने के कारण मुश्किलें भी सामने आ रही है. दूसरी ओर बर्फबारी होने के चलते रोड भी पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, जिसे खोलने का प्रयास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा (ELECTRICITY PROBLEM IN SOLAN) किया जा रहा है.