हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन में बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

By

Published : Feb 5, 2022, 1:48 PM IST

हिमपात से एक बार फिर हिमाचल की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ (CLEAR WEATHER IN SOLAN) ली है. ये नजारा देखने के लिए बाहरी राज्यों से सैलानियों का तांता लग गया है. ताजा हिमपात से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों का तापमान लुढ़क गया है और कड़ाके की ठंड पड़ (people facing problem in solan) रही है. वहीं अधिक बर्फबारी के कारण जिला सोलन में दुश्वारियां भी बढ़ी है.

people facing problem in solan
सोलन में बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां

सोलन:प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम साफ हो (CLEAR WEATHER IN SOLAN) गया है. वीरवार और शुक्रवार से लगातार ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ राजधानी शिमला के साथ लगते चायल, कसौली, सोलन में बर्फबारी हुई है. मौसम साफ होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. खिली धूप में पहाड़ पर बिछी बर्फ चांदी की तरह चमक रही है.

कंडाघाट चायल में बिजली गुल: उपमंडल कंडाघाट के पर्यटन नगरी चायल की बात की जाए तो यहां पर पिछले 48 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित (people facing problem in solan) है. हालांकि विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मशक्कत की जा रही है, लेकिन अधिक बर्फबारी होने के कारण मुश्किलें भी सामने आ रही है. दूसरी ओर बर्फबारी होने के चलते रोड भी पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, जिसे खोलने का प्रयास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा (ELECTRICITY PROBLEM IN SOLAN) किया जा रहा है.

बस रूट प्रभावित: विद्युत विभाग सोलन के एक्सईएन विकास गुप्ता ने बताया कि अधिक बर्फबारी होने के चलते कंडाघाट क्षेत्र में करीब 220 ट्रांसफर विद्युत विभाग के बाधित हुए (Solan Roads closed after snowfall) हैं, जिन्हें जल्द ही सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य किया जा रहा है. बर्फबारी के कारण सोलन डिपो के लगभग 25 रुट प्रभावित हुए हैं. कसौली, सोलन, कंडाघाट व आसपास के क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी होने से यह रुट एहतिहात के तौर पर बन्द किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में मौसम साफ, प्रदेश में 754 सड़कें अभी भी बंद...2442 ट्रांसफार्मर ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details