हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन की अश्वनी खड्ड का पानी हुआ गंदा, जानें लोगों ने क्या कहा - Sadhupul ashwani khad

सोलन जिले की अश्वनी खड्ड में गंदा पानी आने के चलते लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) है. स्थानीय लोग कई बार इस समस्या को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके हैं ,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया (PEOPLE FACING PROBLEM IN SOLAN) है.

DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD
अश्वनी खड्ड में फिर बहने लगा गंदा पानी

By

Published : Apr 23, 2022, 2:24 PM IST

सोलन:कंडाघाट के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) का पानी गंदा होने के कारण क्षेत्र के लोगों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के कारण स्थानीय लोग अपने पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे और न ही खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं. गांव वासियों का कहना है कि अश्वनी खड्ड के इस पानी को पीना तो दूर, खड्ड के पास से भी गुजरना मुश्किल हो गया है. खड्ड का पानी दिन-प्रतिदिन काला होता जा रहा,लेकिन शाशन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

गांव वासियों का कहा कि नदी का पानी पहले साफ था,लेकिन काला पड़ने से परेशानियां बढ़ गई है.पानी में सीवरेज की वजह से झाग बनना शुरू हो गई (PEOPLE FACING PROBLEM IN SOLAN) है अश्वनी खड्ड के किनारों पर मकान बनानकर रहने वाले दुर्गंध के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. गंदा पानी आने के चलते बीमारियों के बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई है. साधुपुल क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द इस समस्या का समाधान करें, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े और कोई बीमारी फैलने का भय नहीं रहे.

अश्वनी खड्ड में फिर बहने लगा गंदा पानी

स्थानीय निवासी देव वर्मा ने का कहना है कि गांववासी पहले भी कई बार इस समस्या को जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार और प्रदूर्षण विभाग के समक्ष उठा चुके (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) ,लेकिन कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा यदि सरकार जल्द कोई समाधान नहीं करती तो अब आंदोलन (Sadhupul ashwani khad) किया जाएगा.

वहीं ,इस मामले पर जलशक्ति विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता रविकांत शर्मा ने बताया एक बार फिर शिमला से गंदा पानी आने की शिकायत उन्हें मिली (Contaminated water in ashwini khad) है. उन्होंने बताया कि अश्वनी खड्ड से फिलहाल पानी की आपूर्ति को रोक दिया गया है. वहीं, पानी के सैंपल लिए गए है. उन्होंने कहा कि अब गिरि पेयजल योजना से ही सोलन में पानी की आपूर्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें:अश्वनी खड्ड से पानी सप्लाई बंद, जलशक्ति विभाग ने जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details