हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अलग पंचायत न बनने पर अर्की में लोगों ने किया चुनावों का बहिष्कार, दी ये चेतावनी - सोलन न्यूज

शहरोल ग्राम पंचायत के वार्ड 5 धैणा में आज लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया. ग्राम सुधार समीति धैणा के महासचिव परमानंद शर्मा का कहना था कि धैणा गांव के निवासी वर्ष 2009 से ही लगातार पंजपिपलू स्थित वार्ड धैणा को अलग पंचायत बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से लगातार उनकी इस मांग की अनदेखी की जा रही हैं. जिसके कारण ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया.

People boycott election in Arki for demand for separate Panchayat
फोटो.

By

Published : Jan 19, 2021, 6:35 PM IST

अर्कीः उपमंडल की ग्राम पंचायत शहरोल के वार्ड 5 धैणा में आज लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया. ग्राम सुधार समीति धैणा के महासचिव परमानंद शर्मा ने बताया कि अलग पंचायत की मांग पूरी न होने के कारण लोगों ने पहले ही पंचायत चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया था जिस कारण आज इस बूथ पर एक भी मतदान नहीं हुआ.

गौर रहे कि इस गांव के लोगों ने अलग पंचायत की मांग पूरी न होने की नाराजगी के चलते गत दिनों नायब तहसीलदार अर्की के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था.

वीडियो.

लोगों ने पंचायत चुनावों किया बहिष्कार

ग्राम सुधार समीति धैणा के महासचिव परमानंद शर्मा का कहना था कि धैणा गांव के निवासी वर्ष 2009 से ही लगातार पंजपिपलू स्थित वार्ड धैणा को अलग पंचायत बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से लगातार उनकी इस मांग की अनदेखी की जा रही हैं. जिसके कारण ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया. इस बूथ पर कुल 111 मत हैं, जिनमें 58 महिलाऐं व 53 पुरूष मतदाता हैं.

बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट

वहीं, इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में जांच के लिए तहसीलदार को अर्की भेजा गया था. उन्होंने कहा कि मौके पर पाया गया कि इस बूथ पर एक भी मत नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details