सोलन: प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आज सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राठौर ने कहा कि जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसी-वैसी सीएम जयराम की टेंशन बढ़ती जा रही है.
राठौर ने कहा कि जहां एक और बीजेपी के अंदर की दरारें दिख रही है, वहीं इन चुनावों में कांग्रेस की एकजुटता से कांग्रेस के जीत की राह आसान होती जा रही है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए थे और नारा दिया था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार' लेकिन अब तो महंगाई बीजेपी सरकार में ही बढ़ रही है.
आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में अगर किसी भी चीज की कीमत 5 रुपये भी बढ़ती थी तो बीजेपी के लोग सड़क पर उतरकर छाती पीटने लग जाते थे. कोरोनाकाल में लोग बेरोजगार हुए, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. आज प्रदेश में अगर को कोई भर्तियां भी आती है, तो बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती की जा रही है. युवाओं के साथ धोखा कर रही है.
राठौर ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में गोलियां चल रही है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. पुलिस के अधिकारी आपस में लड़ रहे हैं. नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सीएम खुद हवाई यात्रा कर रहे हैं. सड़कों से तो हम जा रहे हैं. हमें पता है कि प्रदेश में सड़कों की क्या हालत है. सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कामों का फीता काटने का कार्य भाजपा कर रही है. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को प्रदेश में लाना है.