सोलन:प्रदेश सरकार की अस्पताल में गरीब परिवारों के इलाज करवाने के लिए चलाई गई हिम केयर योजना कोरोना काल में संजीवनी साबित हो रही है. जिले में भी हिम केयर योजना का लोग लाभ उठा रहे हैं. साल 2021 में जनवरी से लेकर मई माह तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 1200 व्यक्ति का इलाज हिमकेयर योजना के तहत किया गया है.
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई हिमकेयर योजना अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी माह से लेकर मई माह तक क्षेत्रीय अस्पताल में 1200 व्यक्तियों का इलाज मुफ्त किया गया है, जिसमें अस्पताल को करीब 23 लाख 6 हजार 900 रुपये खर्च आया है.
आयुष्मान योजना का भी उठा रहे लोग लाभ
वहीं, एमएस ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई आयुष्मान योजना भी लोगों के लाभकारी सिद्ध हो रही है. उन्होंने बताया कि साल 2021 में अब तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 99 लोग इस योजना के तहत मुफ्त इलाज करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में 5 लाख 44 हजार खर्च किये जा चुके हैं.