सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में दाखिल एक युवक ने मंगलवार को खिड़की से छलांग लगा दी. जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार उम्र 32 निवासी सुबाथू के रुप में हुई है.
बता दें कि मृतक राजकुमार पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. दो दिन पहले ही उसे मेडिकल पुरुष वार्ड में दाखिल किया गया था. जिस वार्ड में उसे रखा गया था, वहां काफी कम मरीज थे. मंगलवार को उसकी मां गहरी नींद में सो रही थी, तभी राजकुमार चुपचाप उठा और दूसरे कमरे में जाकर खिड़की से छलांग लगा दी.
सड़क पर गिरते ही उसके सिर से खून बहने लगा. घटना के बाद आपातकालीन कक्ष में मौजूद कर्मचारी उसे इलाज के लिए अंदर ले आए, लेकिन दस मिनट में ही उसने दम तोड़ दिया.
क्षेत्रीय अस्पताल के कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कमल ने बताया कि मेडिकल मेल वार्ड में भर्ती मरीज ने खिड़की से कूदकर जान दी है. उन्होंने बताया कि वो मनोरोगी था और पेट की घातक बीमारी से ग्रस्त था.
सहायक पुलिस अधीक्षक सोलन शिव कुमार ने बताया कि एक नेपाली मूल के मरीज को सुबाथू से इलाज के लिए लाया गया था. वो शराब पीने का आदी था, जिससे उसके पेट में पानी भर गया था. इलाज के दौरान उसने खिड़की से छंलाग लगा दी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.