हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर से पहले अस्पताल प्रशासन अलर्ट, अब पास के साथ होगा तीमारदारों का प्रवेश - सोलन न्यूज

सोलन में अस्पताल प्रशासन मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए प्रवेश पास सुविधा शुरू करने वाला है. कोरोना संकट काल में अस्पताल के भीतर कोरोना नियमों का पालन हो और भीड़ एकत्र न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा अब मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए पास से प्रवेश व्यवस्था करने जा रहा है.

regional hospital solan
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन

By

Published : Jun 8, 2021, 5:39 PM IST

सोलनःप्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन सरकार अभी भी बंदिशें लगाकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है. सोलन जिले में भी कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना महामारी के बीच अस्पताल में आने वाले रोगियों और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था करने जा रहा है.


जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉ. एस एल वर्मा ने बताया कि जिला के कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इंतजाम करना शुरू कर दिया है. कोरोनाकाल में अस्पताल के भीतर कोरोना नियमों का पालन हो और भीड़ न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा अब मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए पास से प्रवेश व्यवस्था करने जा रहा है.

वीडियो.

लोग कोरोना नियमों का नहीं कर रहे थे पालन

एमएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को रोजाना शिकायत मिल रही थी, अस्पताल में मरीजों के साथ लोगों के आने से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए उनके तीमारदार बिना पीपीई किट पहने पहुंच रहे थे, ऐसे में तीमारदारों को रोकना मुश्किल हो रहा था.

तीमारदारों के लिए प्रवेश पास सुविधा शुरू

उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में कोरोना नियमों का पालन हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए प्रवेश पास सुविधा शुरू करने वाला है. उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों के वार्ड राउंड के दौरान होम गार्ड के जवान भी साथ जाएंगे, उन्होंने कहा कि अस्पताल ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details