सोलनःप्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन सरकार अभी भी बंदिशें लगाकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है. सोलन जिले में भी कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना महामारी के बीच अस्पताल में आने वाले रोगियों और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था करने जा रहा है.
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉ. एस एल वर्मा ने बताया कि जिला के कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इंतजाम करना शुरू कर दिया है. कोरोनाकाल में अस्पताल के भीतर कोरोना नियमों का पालन हो और भीड़ न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा अब मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए पास से प्रवेश व्यवस्था करने जा रहा है.