हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन शहर में पार्किंग की समस्या, व्यापारियों ने बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

शहर में पार्किंग न होने के कारण सोलन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. व्यापारियों का कहना है कि चंबाघाट से लेकर शहर के मॉल रोड और सपरून तक कोई भी पार्किंग नहीं है. सरकार को इस ओर ध्यान देना (parking problem in solan) चाहिए. सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन करने में सरकार व्यस्त हैं.

PARKING PROBLEM IN SOLAN CITY
सोलन शहर में पार्किंग समस्या

By

Published : Mar 24, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 12:38 PM IST

सोलन:शहर में इन दिनों लोगों को पार्किंग की समस्या का सामना (parking problem in solan) करना पड़ रहा है. शहर में पार्किंग न होने की वजह से आम जनता के साथ-साथ दुकानदारों को काफी परेशानियां झेलने पड़ रही है. व्यापारियों का कहना है कि सोलन शहर के नेताओं में दृढ़ इच्छा नहीं है, वह सिर्फ राजनीति करने के लिए आते हैं.

व्यापारी मनीष साहनी, भरत भूषण व विशाल ने कहा कि कर्नल धनीराम शांडिल कांग्रेस कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. मौजूदा समय में धनीराम शांडिल (solan traders on parking problem) विधायक हैं, लेकिन पिछले 10-15 सालों से समस्या जस की तस बनी हुई है. व्यापारियों ने कहा कि सोलन के नेता कार्य नहीं करना चाहते हैं. मॉल रोड पर भी एक पार्किंग बनने जा रही थी, जिसको लेकर नगर-निगम और डिफेंस के बीच कुछ विवाद हुआ था, वह अभी तक नहीं बन सकी है.

वीडियो

व्यापारियों का कहना है कि चंबाघाट से लेकर शहर के मॉल रोड और सपरून तक कोई भी पार्किंग नहीं है. सरकार को इस ओर ध्यान देना (parking problem in solan) चाहिए. सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन करने में सरकार व्यस्त हैं. आम जनता की परेशानियों से सरकार को कोई मतलब नहीं है. व्यापारियों ने कहा कि शहर में कहीं भी पार्किंग नहीं है.

ऐसे में शहर आने वाले लोग इधर-उधर अपने वाहन खड़े कर देते हैं. जिस कारण पुलिस उनका चालान भी कर देती (solan shopkeepers on parking problem)है. उन्होंने कहा कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. आज सोलन शहर में पार्किंग की बहुत जरूरत है, क्योंकि लगातार सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पार्किंग होना बहुत जरूरी है.


ये भी पढ़ें: नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अमरिंदर बॉबी ने मचाई धूम, युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की

Last Updated : Mar 24, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details