सोलन: जिला सोलन में एक बार फिर चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पलकराम कश्यप ने (Himachal assembly elections 2022) सोलन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था, लेकिन इस बार वे पूरी तरह से कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात को रख कर अपना टिकट लेकर आएंगे.
सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पलकराम कश्यप (Palakram Kashyap PC in Solan) ने कहा कि वे काफी समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में चुनावी मैदान में वे उतरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी में किसी के साथ भी विरोध नहीं है, लेकिन जिस तरह से उनके क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया उसको देखते हुए अब वे राजनीति में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब भी सोलन के विधायक रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल (Retired Colonel Dhaniram Shandil) ने सोलन सीट से चुनाव लड़ा तब-तब उन्होंने उनका साथ दिया. पलकराम कश्यप ने कहा वे हमेशा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर विश्वास नहीं जताया गया है.