हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी में हैकर्स ने व्यक्ति के खाते से उड़ाए लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस - सोलन में धोखाधड़ी

सोलन के बद्दी में एक व्यक्ति से ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 1 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

froud case in solan
बद्दी थाना

By

Published : Feb 16, 2020, 12:11 AM IST

सोलन: जिला के बद्दी में एक व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग करना मंहगा पड़ गया. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग करनें वाले व्यक्ति के खाते से अकांउट हैकर्स नें एक लाख रुपये उड़ा लिए हैं.

मनोहर चंद नें पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसनें एक कंपनी से ऑनलाइन जुते मंगवाये थे, लेकिन उसे वो जूते पसंद नहीं आए, जिससे उसने वो जूते वापस कर दिए और पैसे वापस लेने के लिए उसने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया, लेकिन उसके पैसे वापस नहीं हुए. जिससे उसने फिर उक्त नंबर पर बात की, तो कंपनी के लोगों ने कहा कि वो मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गैमन कंपनी के वर्कर्स की बढ़ी मुश्किलें, होली प्रोजेक्ट निर्माण कार्य को बंद रखने की बढ़ी अवधि

मनोहर चंद नें बताया कि कंपनी ने जिस नंबर से कॉल किया था, उसी नबंर से उसने मैसेज की जानकारी कस्टमर केयर वालों को दी. तभी उसके खाते से 4 बार 25 हजार रुपये निकाल लिए गए.

एएसपी एनके शर्मा नें बताया कि ऑनलाइन शापिंग करनें वाले एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details