सोलन:जिला सोलन के सलोगड़ा में एक निजी बस पलट गई. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा हैं. बस पलट जाने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.
जानकारी के अनुसार बस चायल से सोलन की तरफ आ रही थी जिसमें करीब 28 से 30 सवारियां मौजूद थी लेकिन मेकेनिकल फाल्ट के कारण अचानक से बस पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत भी हो चुकी है. वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा जा चुका है.