हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परवाणू में बस और दो वाहनों में टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - सोलन में सड़क हादसा

हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में टीटीआर चौक के समीप रविवार रात एक टूरिस्ट बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक (Road accident in Parwanoo) व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है. वहीं, टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की समस्या भी बन गई, जिसके बाद हादसे (Bus hit car in Parwanoo) की सूचना पुलिस को दी गई.

Bus and car collided in Parwanoo
एनएच 5 पर बस और कार में टक्कर

By

Published : Dec 12, 2021, 11:00 PM IST

कसौली/सोलन:हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में टीटीआर (Road accident in Parwanoo) चौक के समीप रविवार रात एक टूरिस्ट बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति को गम्भीर चोटें आईं हैं. जिसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है. वहीं, टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की (Bus hit car in Parwanoo) समस्या भी बन गई, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

गनीमत ये रही कि टक्कर के बाद एक बड़ा हादसा (Collision between car and bus in Parwanoo) होने से टला गया. जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (kalka shimla national highway 5) पर सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक टूरिस्ट बस जैसे ही परवाणू के टीटीआर चौक के समीप पहुंची, तो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर (Accident on NH 5 Parwanoo) मार दी.

ये भी पढ़ें:शिमला के बड़ी पर्यटकों की आमद, 90 फीसदी तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी

हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की जानकारी टीटीआर चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों और थाना परवाणू को दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय तक जाम भी लग रहा. बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस किसी अन्य वाहन से ओवरटेक करने के चलते यह हादसे पेश आया. वहीं, हादसे के थोड़ी देर बाद क्रेन की सहायता से सड़क पर से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया. पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर से बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई.

ये भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध चंबा चप्पल के कारोबार पर महंगाई की मार, कारोबारियों ने सरकार से लगाई ये गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details