सोलन: हिमाचल में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार सड़क (accident in himachal) हादसे बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा (road accident in solan) है. ताजा मामला जिला सोलन का है.
जिला सोलन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (one person die in solan) हो गई है. जानकारी के अनुसार बडोग टनल के समीप कलोल गांव के पास एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरा घायल है. एएसपी अशोक वर्मा (solan ssp on road accident) ने मामले की पुष्टि की है.