कसौली/सोलन:परवाणू के सेक्टर तीन में सोमवार देर रात होटल के कमरे में सोये हुए तीन लोग रिटेनिंग वाल टूटने से पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए. पहाड़ से चट्टाने गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जाग गए. राहत बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया. मौके पर पहुंची टीम ने तीनों का रेस्क्यू किया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से सेक्टर तीन में एक होटल पर रिटेनिंग वाल टूट गई. जिससे पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टानें गिरने लगी. इसकी जद में आने से होटल का ऊपरी कमरा ध्वस्त हो गया. हादसे के वक्त कमरे में तीन कर्मचारी सो रहे थे. जो मलबे में दब गए. घटना में यूपी के शाहजहांपुर निवासी लालू की मौत हो गई. जबकि, रामलाल और अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती कराया गया है.