बद्दी/सोलन: हिमाचल प्रदेश सीआईडी के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलजले और डिप्टी डायरेक्टर नारकोटिक्स ब्यूरो नॉर्थ इंडिया न्यू दिल्ली आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को एसपी ऑफिस बद्दी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस दौरान फार्मा उद्योगों में बन रही नशीली दवाओं के अवैध निर्माण, व्यापार और दवाओं के दुरुपयोग पर लगाम करने को लेकर चर्चा हुई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यशाला से जुड़े डीजीपी संजय कुंडू ने अपने विचार साझा किए. नारकोटिक्स ब्यूरो चंडीगढ़ के जोनल डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में आए पुलिस विभाग व दवा नियंत्रण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बद्दी, कालाअंब, पांवटा साहिब, सोलन, परवाणु, ऊना व कांगड़ा में स्थित फार्मा उद्योंगों में बन रही नशीली दवाओं के अवैध निर्माण, व्यापार व दुरुपयोग तथा उसके समाधान के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पड़ोसी राज्य से आ रही अवैध नशे की खेप को पड़ोसी राज्यों से तालमेल बना कर पकड़ने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया.