सोलन:यूक्रेन और रूस में बने युद्ध के माहौल के बीच भारत के फंसे लोगों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. सोलन जिले के सुबाथू में रहने वाली युवती नितिका वालिया ने भी यूक्रेन से वापसी कर ली है. हालांकि नितिका की फ्लाइट वीरवार को (Nitika Walia returned to Himachal) करीब तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद करीब दस बजे नितिका वालिया अपने घर सुबाथू पहुंचेगी.
उल्लेखनीय हो कि यूक्रेन और रूस में युद्ध की आशंका के बीच जिला सोलन की एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई थी. इसके चलते परिवार के लोगों को बेटी की चिंता सता रही थी. परिवारजन लगातार अपनी बेटी से सम्पर्क साध कर सुरक्षित रहने के बारे में पूछताछ कर रहे थे. पंचायत सचिव सोलन जिले के सुबाथू के मुकेश वालिया की बेटी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई वीएन क्राजिन नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से कर रही है. चिकित्सक बनने का सपना लेकर गई नितिका इस प्रकार फंस जाएगी इसका अंदाजा न तो उसे था और न ही परिजनों को. लेकिन अब परिवार की चिंता खत्म हो गई है.
नितिका वालिया के पिता मुकेश वालिया ने बताया कि उनकी बेटी नितिका बुधवार देर रात करीब दो बजे यूक्रेन से चली है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की एमबीबीएस में अंतिम वर्ष की कक्षाएं चल रही हैं अब वह भारत आने के बाद ऑनलाइन कक्षाएं लगा पाएगी. इससे परिवारजनों की चिंता भी खत्म हुई है. उन्होंने बताया कि करीब तीन बजे वह नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहीं, उन्होंने सरकार का भी धन्यवाद किया है.
यूक्रेन-रूस में जंग (Ukraine-Russia war) शुरू हो गई है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं. एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन अगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही, रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास करीब 2 लाख जवानों को तैनात किया है. वहीं, यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी में भारतीय दूतावास जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें :Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार