सोलन: एक तरफ प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, जिला सोलन में भी कोरोना का कहर जारी है. सोलन में शनिवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं.
ताजा मामले सामने आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमितों के कुल 663 मामले हैं जिसमें से 500 के करीब मामले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के हैं. वहीं, जिला में 413 एक्टिव मामले हैं. सीएमओ सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने कोरोना के 9 नए मामलों की पुष्टि की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि 9 मामलों में से1 मामला बरोटीवाला का है. वहीं, 1 मामला बद्दी में डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर आया है. वहीं, अर्की और बद्दी में 2 मामले कोरोना के सामने आए है जिनके शुक्रवार को खांसी जुखाम और बुखार के लक्षण होने पर रेंडम सेंपल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि 5 लोग बाहरी राज्यों से हाल ही में लौटे हैं जिनमें से 1 विंग्स बायोटेक, 1 दीपक स्पाइनिंग मिल, 2 जोहड़जी और 1 मामला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन का सामने आया है. ये सभी संस्थागत क्वारंटाइन में थे.