हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन की निमिशा ने अमेरिका में चमकाया देश का नाम, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड - अमेरिका

निमिशा ठाकुर को लेसली एटरे आईएससीसी अवार्ड-2019 मिला है. ज्ञात रहे कि निमिशा ठाकुर अमेरिका के उस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है, जहां कल्पना चावला ने अपनी शिक्षा ली थी.

Nimisha gets international award

By

Published : Jul 23, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:47 PM IST

सोलनः जिला सोलन के चंबाघाट की रहने वाली निमिशा ठाकुर ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है. अमेरिका के टैक्सास एट आर्लिंगटन में टेक्सास यूनिवर्सिटी एट आर्लिंगटन में एनालिटिकल केमिस्ट्री में पीएचडी कर रही निमिशा ठाकुर को लिक्विड क्रोमैटोग्राफी के आधुनिक शोध के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.

निमिशा ठाकुर को लेसली एटरे आईएससीसी अवार्ड-2019 मिला है. ज्ञात रहे कि निमिशा ठाकुर अमेरिका के उस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है, जहां कल्पना चावला ने अपनी शिक्षा ली. निमिशा के पिता प्रोफेसर आरके ठाकुर पीजी कॉलेज सोलन में गणित विषय और माता अंजू ठाकुर एससीईआरटी सोलन में गणित विषय की प्रवक्ता है.

निमिशा ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा सोलन में हुई. इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से केमिस्ट्री में एमएससी के बाद भाभा एटॉमिक सेंटर मुंबई से इंटनरशिप की. निमिशा के चार आर्टीकल नामी जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं.

निमिशा के पिता प्रोफेसर आरके ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी अमेरिका के आर्लिंगटन में डॉ. डेनियल आर्मस्ट्रांग के अंडर पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि निमिशा ठाकुर आजकल इंटरफेसिंग ए न्यू डिटेक्टर बेस्ड ऑल माइक्रोवेव स्पेटरोस्कॉपी विद गैस क्रोमैटोग्राफी पर काम कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details