सोलन: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के मंडी और बिलासपुर जिले के बाद सोलन में सोमवार यानी आज एक कलयुगी मां में अपने बच्चें को मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गई. प्रदेश में इस तरह का यह तीसरा मामला है.
सोलन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कोटला नाला स्थित शिव मंदिर की सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला. सुबह जब शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें नवजात तौलिए में लपेटा हुआ नजर आया.
नवजात शिशु को लावारिस हालत में देखकर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर सोलन एरिया हॉस्पिटल भर्ती कराया. डॉक्टर्स के मुताबिक नवजात की हालत स्थिर हैं. वहीं, पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.