हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि में एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, सोलन में मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में मिला नवजात - Solan News

मंडी और बिलासपुर के बाद सोलन में लावारिस हालत में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है. शिव मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में नवजात मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर एरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

newborn baby found at shiv temple stairs in solan
फोटो.

By

Published : Oct 4, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 10:32 AM IST

सोलन: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के मंडी और बिलासपुर जिले के बाद सोलन में सोमवार यानी आज एक कलयुगी मां में अपने बच्चें को मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गई. प्रदेश में इस तरह का यह तीसरा मामला है.

सोलन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कोटला नाला स्थित शिव मंदिर की सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला. सुबह जब शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें नवजात तौलिए में लपेटा हुआ नजर आया.

नवजात शिशु को लावारिस हालत में देखकर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर सोलन एरिया हॉस्पिटल भर्ती कराया. डॉक्टर्स के मुताबिक नवजात की हालत स्थिर हैं. वहीं, पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कोटला नाला में मंदिर में मिले नवजात शिशु के मामले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इसे कौन वहां पर छोड़ कर गया. उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी सहायता ले रही है ताकि कोई सुराग मिल सके.

आपको बता दें कि बीते शनिवार को बिलासपुर के झंडुता इलाके के घंडीर गांव में झाड़ियों के बीच नवजात शिशु मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के अस्पताल में भर्ती कराते हुए, अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: युवा सम्मेलन की समाप्ति के बाद धाम खाने निकले लोग, केंद्रीय मंत्री अकेले इकट्ठा करने लगे खाली बोतलें

Last Updated : Oct 4, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details