हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BBN क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही! सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने निकाला जुलूस - लोगों ने दिए जलाए

बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घरों की बालकनियों और छतों पर मोमबत्ती और दिए जलाए. इस दौरान कुछ लोग सड़क पर भी नाचते गाते दिखाए दिए. यहां पर प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिली. सड़क पर न तो कोई अधिकारी और न कोई पुलिसकर्मी दिखाई दिए.

Negligence of BBN administration in Solan
बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही

By

Published : Apr 6, 2020, 11:57 AM IST

सोलन: बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पीएम मोदी के आह्वान पर जहां पूरे देश में लोगों ने मोमबत्ती, दीए और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया, वहीं बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घरों की बालकनियों और छतों पर मोमबत्ती और दिए जलाए. इस दौरान कुछ लोग सड़क पर भी नाचते गाते दिखाए दिए. यहां पर प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिली. सड़क पर न तो कोई अधिकारी और न कोई पुलिसकर्मी दिखाई दिए.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत दी गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका पालन नहीं किया. चक्का रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले श्रमिक सड़कों पर अपने बच्चों के साथ निकल कर नाचते-गाते दिखाई दिए. कुछ लोगों ने पटाखे भी जलाए. सड़कों पर उतर कर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का जुलूस निकाल दिया.

ये भी पढ़ें:नेरवा में छिपे 4 जमाती गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details