सोलन: बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पीएम मोदी के आह्वान पर जहां पूरे देश में लोगों ने मोमबत्ती, दीए और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया, वहीं बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.
बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घरों की बालकनियों और छतों पर मोमबत्ती और दिए जलाए. इस दौरान कुछ लोग सड़क पर भी नाचते गाते दिखाए दिए. यहां पर प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिली. सड़क पर न तो कोई अधिकारी और न कोई पुलिसकर्मी दिखाई दिए.