हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंच गए हैं. सोलन के मॉल रोड पर भाजयुमो की तरफ से एक भव्य रैली निकाली जाएगी. इस रैली में प्रदेशभर के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हैं. तेजस्वी सूर्या इस रैली में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी सूर्या भाजयुमो (Tejasvi Surya reached Solan) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बेंगलौर दक्षिण से सांसद भी हैं, उनकी युवाओं के बीच अच्छी खासी पैठ है.

Tejasvi Surya reached Solan
सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

By

Published : Mar 25, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 2:34 PM IST

सोलन: भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंच गए हैं. जहां वो एक रोड शो करेंगे. दरअसल सोलन में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर है, जिसका आगाज भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJYM President) तेजस्वी सूर्या करेंगे. इस दौरान वो युवा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी करेंगे.

वीडियो.

सोलन के मॉल रोड पर भाजयुमो की तरफ से एक भव्य रैली निकाली जाएगी. इस रैली में प्रदेशभर के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हैं. तेजस्वी सूर्या इस रैली में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी सूर्या भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बेंगलुरु दक्षिण से सांसद भी हैं, उनकी युवाओं के बीच अच्छी खासी पैठ है. पार्टी ने हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले उन्हें ही मैदान में उतारा है. भाजयुमो के कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी पहुंचना था लेकिन वो किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए.

सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

गौरतलब है कि इस साल के आखिर में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर हर दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. भाजयुमो के इस कार्यक्रम को इसी कड़ी में देखा जा रहा है. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हिमाचल में भी बीजेपी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सालों बाद सरकार रिपीट होने से बीजेपी की (Tejasvi Surya reached Solan) बांछे खुली हुई हैं. दरअसल हिमाचल में भी पिछले करीब 3 दशक से कोई दल सरकार रिपीट नहीं कर पाया है, राज्य में कांग्रेस और बीजेपी 5-5 साल के लिए सत्ता में रहती है. बीजेपी हिमाचल में मिशन रिपीट करना चाहती है और इसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है.

सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

ये भी पढ़ें-हिमाचल-पंजाब सीमा पर फायरिंग, एक महिला की मौत, पढ़ें पूरा मामला

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 25, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details