सोलनः जिला सोलन के चायल स्थित कुरगल गांव की किसान परिवार की बेटी नताशा का चयन पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्लांट पैथोलॉजी विषय में पीएचडी के लिए हुआ है. नताशा कश्यप ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी से प्रथम रैंक हासिल किया है.
नेशनल सिंपोजियम में मिला प्रथम पुरस्कार
इससे पहले नताशा ने नौणी स्थित डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी से बीएससी हॉर्टिकल्चर व इसी विवि से 8.32 ओजीपीए के साथ प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी की डिग्री हासिल की है. इस दौरान नताशा को नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी गुजरात की ओर से आयोजित नेशनल सिंपोजियम में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.