सोलन:चुनावी साल में प्रदेश सरकार महिलाओं को बस किराये में 50 फीसदी छूट के नाम पर वीरवार को हर जिले में ‘नारी को नमन' कार्यक्रम आयोजित कर रही है. एक जुलाई से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों में महिलाओं को बस किराये में 50 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा. नारी को नमन कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला कॉलेज में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. वहीं, जिला मुख्यालय सोलन के नए बस अड्डे पर भी नारी को नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल मौजूद रहे.
HRTC की बसों में महिलाओं को मिलेगी 50% किराये में छूट:इस दौरान जिला मुख्यालय के नए बस अड्डे पर आयोजित हुए कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महिलाओं द्वारा सवाल जवाब भी किए गए. इस मौके पर महिला यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब एचआरटीसी की बसों में महिलाएं 50% किराये में छूट के साथ सफर कर सकेंगी. जिससे कहीं न कहीं महिलाओं को लाभ मिलेगा.