सोलन: नालागढ़ पुलिस ने 2 लाख 80 हजार की ठगी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शोमित कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (nalagarh police arrested the accused) का रहने वाला है. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार नालागढ़ पुलिस थाने वार्ड नंबर 6 के रहने वाले सब्जी विक्रेता जितेंद्र कुमार ने 5 जुलाई 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 जून 2021 को उनके पास फोन आया था उनके पास नासिक से किसी का फोन आया था. आरोपी ने बताया कि उनका प्याज लुधियाना में समराला के पास पड़ा है. दोनों के बीच प्याज की डील 2 लाख 80 हजार में हुई थी. पैसे देने के बाद जितेंद्र ने गाड़ी भेज दी.
बाद में प्याज गाड़ी में लोड होने के बाद व्यापारी ने अकाउंट चेक किया तो उसके पास पैसे जमा नहीं हुए थे. इसके बाद ठगी का अहसास होने पर जितेंद्र की शिकायत पर बद्दी की साइबर सेल की टीम तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि आरोपी शोमित कुमार ने पीड़ित को अपनी जाल में फंसाते हुए 2,80,000 रुपये ऐंठ लिए.
इस मामले को लेकर बीबीएन की साइबर सेल की टीम के द्वारा अकाउंट नंबर के जरिए और फोन कॉल के जरिये आरोपी को यूपी से गिरफ्तार (nalagarh police arrested the accused) कर लिया है. उन्होंने कहा कि साइबर सेल की टीम और 2 जवान मंगलवार शाम को यूपी हरदोई के रहने वाले शोमित को वहां से गिरफ्तार (fraud case in nalagarh) करके ले आए हैं. वहीं, आगामी कार्रवाई इसमें की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है. शुक्रवार को आरोपी के फिर से पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें:शिमला में मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजीव शुक्ला ने केंद्र को घेरा