सोलन: नालागढ़ अस्पताल के आपातकालीन कक्ष का पुनर्निर्माण किया जाएगा और निजी अस्पतालों की तरह आपातकालीन कक्ष में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. मौजूदा आपातकालीन कक्ष में स्थापित बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही नर्सिंग रूम व चिकित्सक कक्ष का भी अत्याधुनिक बनाया जाएगा.
ये सभी गतिविधियां सीएसआर के तहत की जाएगी जिसके लिए बद्दी के एक निजी धागा उद्योग 66 लाख खर्च करके इस आपातकालीन कक्ष को सभी सुविधाओं से लैस बनाएगा. जानकारी के अनुसार नालागढ़ अस्पताल में आपातकालीन कक्ष पहले नए भवन के छोटे से कक्ष में कई सालों से चल रहा था जिसमें 1 या 2 ही बेड लगे होते थे. आपातकालीन कक्ष को अस्पताल के पुराने भवन में स्थानांतरित कर दिया गया जहां बेडो की संख्या 6 हो गई है.