हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़: 13 फुट लंबे और करीब 50 किलो वजनी अजगर को देखकर घबराए लोग

नालागढ़ के वार्ड नंबर 2 में लोगों के रोजमर्रा के लिए आने जाने वाले मीट मार्केट को जाने वाले रास्ते के बिल्कुल नजदीक एक 13 फुट लंबा और लगभग 50 किलो वजनी अजगर जब लोगों को दिखाई दिया तो लोगों के होश उड़ गए. लोगों का कहना है कि जिस समय उन्होंने इस अजगर को देखा तो उसने एक बिल्ली को जकड़ रखा था और उसके सिर की ओर से निगलने की कोशिश कर रहा था और आसपास बच्चे भी खेल रहे थे. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.

Nalagarh Forest Department caught 13 feet long python from ward number 2
फोटो.

By

Published : Sep 5, 2021, 6:42 PM IST

सोलन/नालागढ़:आए दिन हिमाचल प्रदेश में रास्तों को पार करते विशालकाय अजगरों को लोगों ने देखा होगा पर नालागढ़ के वार्ड नंबर 2 में लोगों के रोजमर्रा के लिए आने जाने वाले मीट मार्केट को जाने वाले रास्ते के बिल्कुल नजदीक एक 13 फुट लंबा और लगभग 50 किलो वजनी अजगर जब लोगों को दिखाई दिया तो लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों द्वारा वन्य विभाग को इसकी सूचना दी गई.

लोगों का कहना है कि जिस समय उन्होंने इस अजगर को देखा तो उसने एक बिल्ली को जकड़ रखा था और उसके सिर की ओर से निगलने की कोशिश कर रहा था और आसपास बच्चे भी खेल रहे थे. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.

वहीं, वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर अजगर को काबू किया और उसे पकड़ लिया वन विभाग की तरफ से मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड ने बताया कि उन्हें वार्ड नंबर 2 से अजगर घुस आने की सूचना मिली थी जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अजगर को काबू कर लिया गया है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि अजगर लगभग 13 फुट लंबा और लगभग 50 किलो वजनी है. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर दो के साथ लगते जंगल से यह अजगर रिहायशी इलाके में आ गया है. इसे अब यहां से उठा कर घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details