सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के लखनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
पति-पत्नी और वो...गांव के युवक के साथ संदिग्ध हालत में मिली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या - सोलन मर्डर केस
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के लखनपुर गांव में एक युवक ने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. आरोपी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है.
मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक भूपेंद्र सिंह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, काम करने के बाद जब मृतक अपने घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी और गांव का ही एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. इसी बीच मृतक और आरोपी के बीच बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने तेजधार हथियार से भूपेंद्र सिंह पर हमला कर दिया. हमले में मृतक की मौके पर मौत हो गई.