हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सपरून बाईपास पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, नगर निगम सोलन ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम - encroachment in solan city

सोलन शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. नगर निगम सोलन की टीम एक जगह से अतिक्रमण हटाती है तो दूसरी तरफ शहर के अन्य हिस्सों में रेहड़ी फड़ी धारक कब्जा करके अतिक्रमण कर लेते हैं. इसी कड़ी में वीरवार को नगर निगम सोलन की टीम ने बाईपास पर (encroaching on Saproon bypass) रेहड़ी फड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को 24 घंटे की चेतावनी देते हुए रेहड़ी हटाने के आदेश दिए हैं.

encroaching on Saproon bypass
सपरून बाईपास पर अतिक्रमण

By

Published : Apr 28, 2022, 4:11 PM IST

सोलन:शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. नगर निगम सोलन की टीम एक जगह से अतिक्रमण हटाती है तो दूसरी तरफ शहर के अन्य हिस्सों में रेहड़ी फड़ी धारक कब्जा करके अतिक्रमण कर लेते हैं. हालांकि शहर में रोजाना नगर निगम सोलन की टीम अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान जब्त कर उन्हें चेतावनी दे रही है, लेकिन फिर भी अतिक्रमणकारी नहीं मान रहे हैं.

वहीं, शहर के सपरून बाईपास में सुबाथू, धर्मपुर कसौली और चंडीगढ़ जाने वाली बस लगने का स्थान था, लेकिन फोरलेन कार्य के चलते वहां से स्थान को हटाया गया. उसके बाद सड़कों के किनारे बसें लगना शुरू हुई. लेकिन अब वहां पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. जिसके चलते बस चालकों को काफी परेशानी (encroaching on Saproon bypass) हो रही थी. वहीं, दुबारा से सपरून बाईपास पर बसों के खड़े होने के लिए स्थान बनाने के लिए प्रशासन और नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है.


इसी कड़ी में वीरवार को नगर निगम सोलन की टीम ने बाईपास पर रेहड़ी फड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को 24 घंटे की चेतावनी देते हुए रेहड़ी हटाने के आदेश दिए हैं. वहीं, बसों के स्थान पर टेक्सी चालकों द्वारा भी टैक्सियां खड़ी की जा रही है, उन्हें भी वहां से हटने के लिए कहा गया है. नगर निगम सोलन की ओर से मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम कर्मचारी दीप राज हंस ने बताया कि शहर भर में अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम सोलन प्रयासरत है. ऐसे में लगातार शहर मे निरीक्षण कर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर उन्हें चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में निगम ऐसे लोगों के अब चालान भी काटने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि, शहर के सपरून में फोरलेन कार्य के चलते (encroaching on Saproon bypass) बसों के खड़े होने की जगह तोड़ी गई थी. जिसके चलते सड़कों पर बसें खड़ी हो रही थीं. वहीं, अब बसों को खड़ा करने की जगह पर अब 10 से 15 रेहड़ी वहां पर लग चुकी थीं. इस समस्या को लेकर बीते दिनों बस ऑपरेटर स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले थे, जिसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को उचित निर्देश देकर जल्द से जल्द निजी बसों को आ रही दिक्कतों का समाधान करने के लिए कहा था. वहीं, अब इसको लेकर कार्य शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details