सोलन: शहर में पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. बीते कल भाजपा ने नगर निगम परिसर में सांकेतिक धरना देकर स्थानीय विधायक को घेरने की कोशिश की और कांग्रेस के नगर निगम चुनाव के मेनिफेस्टो को झूठा करार दिया.
वहीं, वीरवार को नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने भाजपा द्वारा नगर निगम परिसर में किए गए धरना प्रदर्शन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा को अपनी सरकार के समक्ष सोलन शहर की कमियों को रखना चाहिए, उनके धरना देने से कमियां दूर नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई भी झूठा वादा नगर निगम चुनाव के दौरान नहीं किया था. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का चुनाव के समय में मेनिफेस्टो 5 साल तक रहता है, लेकिन हमने शीघ्र अति शीघ्र सोलन में अपने मेनिफेस्टो को जारी कर ₹100 में साढ़े बारह हजार लीटर पानी शहर की जनता को देने का वादा किया है.