सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में लगातर केंद्र के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोलन आ रही हैं और ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान सोलन से परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली की शुरुआत करेंगी. वहीं, रैली में सभी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सोलन पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी आज सुबह सोलन पहुंचे. (Mukesh Agnihotri attacks on BJP)
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आज चुनाव आयोग द्वारा करीब 3:00 बजे हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू की जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भाजपा को अपनी औकात पता लग जाएगी, क्योंकि भाजपा हिमाचल प्रदेश में अभी तक जितनी भी चुनावी रैलियां करवाती आई है, वो सभी हिमाचल प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई से की जा रही थी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हिमाचल में इन रैलियों के द्वारा किया जा रहा था.