हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर बरसे सांसद सुरेश कश्यप, देश की जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप - सोलन में कांग्रेस पर बरसे सांसद सुरेश कश्यप न्यूज

सांसद सुरेश कश्यप ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वामपंथी व अन्य दल इस मामले में देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन हल्ला करने से पहले लोगों को इस अधिनियम के बारे में सही तरीके से पढ़ लेना चाहिए.

MP Suresh Kashyap statement on Congress in solan
सांसद सुरेश कश्यप

By

Published : Jan 14, 2020, 11:41 AM IST

सोलन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने नागरिकता संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन बिल पर हल्ला कर रहे हैं और देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हल्ला करने से पहले लोगों को इस अधिनियम के बारे में सही तरीके से पढ़ लेना चाहिए.

सांसद सुरेश कश्यप

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस, वामपंथी व अन्य दल इस मामले में देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग हिन्दुस्तान के नागरिक हैं वो देश के ही नागरिक रहेंगे. जिस प्रकार से पहले भी दूसरे देश के लोग यहां पर आते रहे हैं और जिस तरह से शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है, वैसे ही लोगों को नागरिकता मिलती रहेगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: जेएनयू विवाद पर सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- कम्यूनिस्ट-कांग्रेस देते हैं एक दूसरे का साथ

सुरेश कश्यप ने कहा कि विपक्ष दल नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन कर रहा है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है, जो कि गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details