हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना का आंकड़ा 1000 के पार, 7 पुलिस जवान समेत 51 नए मामले आए सामने - दून विधायक

सोलन में 7 पुलिस जवानों समेत कोरोना के 51 नए मामले आए हैं. सोलन में कोरोना वायरस के मामले 1000 की संख्या पार कर गए हैं. जिला सोलन में कोरोना के अब तक कुल 1033 मामले सामने आ चुके हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 361 है.

solan coronavirus update
solan coronavirus update

By

Published : Aug 19, 2020, 8:16 PM IST

सोलनःहिमाचल में कोरोना वायरस का आंकड़ा 4000 की संख्या पार कर चुका है. इनमें से अकेले सोलन में 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बुधवार को भी जिला सोलन में कोरोना के 51 नए मामले आए हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.

वहीं, बीते दिन सोलन में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग उनके कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाल रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में 50 सीआरआई कसौली और एक सीएससी नालागढ़ में जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नए मामलों में 31 मामले बद्दी, 8 नालागढ़ ,3 कंडाघाट, 1 मामला सोलन और 8 मामले परमाणु से सामने आए हैं.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि 51 मामलों में से 3 मामले बाहरी राज्यों से लौटने पर संक्रमित पाए गए हैं जो कि संस्थागत क्वारंटाइन थे. वहीं, 9 लोग खांसी, बुखार होने पर सैंपल लिए जाने पर संक्रमित पाए गए हैं. 35 लोग डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आने में संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 2 मामले रेंडम सैंपल के आधार पर और 2 मामले फ्लू के चलते संक्रमित पाए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 7 फ्रंट वॉरियर्स पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला सोलन में कोरोना के अब तक कुल 1033 मामले सामने आ चुके हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 361 है.

दून विधायक में संपर्क में आए लोग करें खुद को क्वारंटाइन

वहीं, डीसी सोलन केसी चमन ने लोगों से आग्रह किया है कि गत दिवस जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी की कोरोना वायरस संक्रमण पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पिछले पांच दिन में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी से मिलने वाले या उनके सम्पर्क में आए सभी व्यक्ति कोविड-19 प्रोटोकाॅल को मानें और खुद क्वांरटाइन करें.

उन्होंने कहा कि अगर दून के विधायक के सम्पर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार या आईएलआई जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो वे खुद ही क्वारंटाइन के साथ ही पास के स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क करें.

डीसी केसी चमन ने कहा कि वे कोविड-19 को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और एहतियात बरतें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव रहे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में 6 माह के बच्चे समेत 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 2 लोगों में कोविड की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details