हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SOLAN: टेंडर लेकर काम शुरू न करने वाले ठेकेदारों को नगर निगम में 2 साल तक नहीं मिलेंगे टेंडर, बैठक में लिया गया फैसला

शुक्रवार को सोलन नगर निगम की मासिक बैठक (Monthly meeting of Solan MC) का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन शहर के अंदर सड़कों की खस्ता हालत को लेकर हाउस के अंदर मेयर और वार्ड सदस्यों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली. वहीं, सड़कों के खस्ताहाल और ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य शुरू न होने पर नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर हाउस में वार्ड सदस्यों द्वारा बात रखी गई है. इसको ध्यान में रखते हुए आज जनरल हाउस में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई.

Monthly meeting of Solan MC
शुक्रवार को सोलन नगर निगम की मासिक बैठक

By

Published : Mar 4, 2022, 7:04 PM IST

सोलन: शुक्रवार को सोलन नगर निगम की मासिक बैठक (Monthly meeting of Solan MC) का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन शहर के अंदर सड़कों की खस्ता हालत को लेकर हाउस के अंदर मेयर और वार्ड सदस्यों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली. वार्ड नंबर 1 से पार्षद मनीष सोपाल ने हाउस के भीतर ये बात रखी कि शहर के भीतर सड़कों की हालत दयनीय है, ऐसे में जो ठेकेदार इन कामों को करता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

वहीं, दूसरी तरफ वार्ड नं 2 की पार्षद सुषमा ठाकुर ने कहा कि सड़कों की खस्ता हालत को लेकर उन्हें वार्ड के लोग बार बार पूछते हैं, ऐसे में वार्ड सदस्यों की जवाबदेही बनती है कि सड़क की हालत खराब है. वहीं, सड़कों के खस्ताहाल और ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य शुरू न होने पर नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर हाउस में वार्ड सदस्यों द्वारा बात रखी गई है. इसको ध्यान में रखते हुए आज जनरल हाउस में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया है और जिन्हें तीन बार नोटिस दे दिए गए हैं उसके बावजूद भी वे लोग काम नहीं कर रहे हैं. इसके लिए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया है वे ठेकेदार 2 साल तक निगम में अब ठेके नहीं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि सीएलसी को लेकर भी उनके पास रिपोर्ट आई थी जिसको लेकर कमेटी बना दी गई है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेश किया 51365 करोड़ का बजट, नहीं लगाया कोई टैक्स, जानें किसको क्या मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details