सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Monkeypox seen in baddi) में एक युवक में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. उक्त व्यक्ति को होम आइसोलेट किया गया है. जानकारी के मुताबिक युवक चंडीगढ़ में काम करता है. युवक में 3 सप्ताह से Monkeypox के लक्षण देखे जा रहे हैं.
बुधवार को आया था घर: मिली जानकारी के मुताबिक युवक चंडीगढ़ से बुधवार को घर (Monkeypox in Himachal) आया है. उसे मंकी पॉक्स के लक्षणों के बारे में तब पता चला जब वह अपनी मां को एक निजी अस्पताल में लेकर गया. चिकित्सकों ने युवक के चेहरे और हाथ-पांव में निशान देखे उन्होंने इसकी सूचना बद्दी अस्पताल प्रबंधन को दी.
पीजीआई को जानकारी दी:बद्दी अस्पताल के चिकित्सकों ने पीजीआई के वॉयरोलॉजी विभाग को इस संबंध में जानकारी दी. विभाग ने जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेज दिए. इसकी रिपोर्ट 4 दिन के अंदर आएगी. युवक में पिछले 3 सप्ताह से लक्षण हैं., लेकिन उसके जख्म अब सूखने लगे हैं. पहले युवक को पीजीआई में भर्ती कराने की योजना बनी, लेकिन जब पता चला कि उसके जख्म अब सूखने लगे तो उसे होम आइसोलेट करने का फैसला लिया गया. वहीं, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर दिया.
8 सैंपल लिए गए:बद्दी अस्पताल के चिकित्सकों ने खून और पेशाब के 8 सैंपल लिए. इन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी लैब दिल्ली भेजा गया. चिकित्सकों के अनुसार अभी युवक के सैंपल लिए गए है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसमें मंकी पॉक्स है या नहीं. एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि युवक में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखे हैं. हालांकि, अभी यह संभावित केस है.
अब तक देश में 4 केस:देश में अब तक मंकी पॉक्स मामलों की बात की जाए तो अभी तक कुल 4 मामले सामने आए हैं, जिनमें 3 मामलों की पुष्टि केरल और एक मामला दिल्ली का है. वहीं, संदिग्ध लक्ष्णों वालों के स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेज रहा है. बता दें कि केरल में पहला मामला 14 जुलाई को सामने आया था. उसके ठीक 4 दिन यानि 18 जुलाई को दूसरा मामला और तीसरा केस 22 जुलाई को सामने आया.