बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के दो बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम हरियाणा के पंचकूला स्थित एक आश्रम में दिया गया है. आरोप है आश्रम के दो बाबाओं ने 3 दिनों तक बच्चियों के साथ हैवानियत की. मामला पंचकूला के रायपुर रानी स्थित छोटा त्रिलोकपुर आश्रम का है.
हरियाणा के आश्रम में बद्दी की दो बच्चियों से दुष्कर्म, ढोंगी बाबा पर मामला दर्ज - हरियाणा के आश्रम में घटना को अंजाम
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के दो बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला थाना पुलिस ने पीड़ित बच्चियों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
महिला थाना पुलिस ने पीड़ित बच्चियों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित बच्चियों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है. आरोपी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के अस्पतालों को मिले 12 नए मेडिकल ऑफिसर्स, इन अस्पतालों में होगी तैनाती