हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश के इतिहास में 'पलटूराम सरकार' के नाम से याद रखी जायेगी जयराम सरकार : विक्रमादित्य सिंह - सोलन कांग्रेस न्यूज

सोलन में सोमवार को विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को पलटूराम सरकार करार दिया है.विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जयराम सरकार प्रदेश के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है, जो वीरभद्र सिंह सरकार के किए गए कामों का रिबन काट रही है.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Apr 5, 2021, 7:13 PM IST

सोलनःनगर निगम चुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस ने रैली के माध्यम से अपनी ताकत सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर दिखाई. इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से अपील करते कहा कि कांग्रेस पार्टी को वोट कर जीत दिलावाए.

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जयराम सरकार प्रदेश के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है, जो वीरभद्र सिंह सरकार के किए गए कामों का रिबन काट रही है. साथ ही लगातार लोन लेती जा रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ना तो सरकार के पास सोच है ना ही दृष्टि और ना ही कोई विजन है.

जयराम सरकार पलटूराम सरकार: विक्रमादित्य

इसके अलावा विक्रमादित्य ने प्रदेश सरकार को पलटूराम सरकार करार किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को मंडी का मुख्यमंत्री कहा जाता है. उन्होंने कहा कि मंडी में ही विकास हो रहा. इसके चलते अब वह सराज और मंडी के ही सीएम हैं.

वीडियो.

बीजेपी का डबल इंजन नहीं कर रहा काम: विक्रमादित्य

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता ट्रिपल इंजन की सरकार की बातें कर रही हैं, लेकिन पहले इनके नेता यह जवाब तो दे कि इनका डबल इंजन काम क्यों काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की आवाम के ऊपर 45000 करोड़ का कर्ज थोप कर जा रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में हालात बने हुए हैं, निश्चित तौर पर नगर निगम चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने सीएम पर लगाए आचार सहिंता के उल्लंघन के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details