सोलन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन पूर्व मंत्री और सदर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल की अगुवाई में बढ़ती महंगाई को लेकर एसडीम अजय यादव के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. इस मौके पर पूर्व मंत्री और सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से महंगाई लगातार (Dhaniram Shandil on inflation) बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी की समस्या चरम सीमा पर है. बेरोजगारी पर रोक लगाने के लिए भाजपा कोई भी काम नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज गैस सिलेंडर के दाम हजार रुपए तक पहुंच चुके हैं. वहीं, खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार आग लग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को खर्चे कम कर के आय बढ़ाने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए. आज महंगाई जहां लगातार बढ़ रही है, वहीं अधिकारियों के लिए नई-नई गाड़ियां सरकार द्वारा खरीदी जा रही है.