हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टिकट के चाहवान कर रहे AAP का रुख, कांग्रेस एकजुट: कर्नल धनीराम शांडिल - हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी

सोलन विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनीराम शांडिल ने (Dhaniram Shandil on inflation) महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांडिल ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और जो लोग आम आदमी पार्टी को (Dhaniram Shandil on Aam Aadmi Party) ज्वॉइन कर रहे हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Dhaniram Shandil on Aam Aadmi Party
कर्नल धनीराम शांडिल

By

Published : Mar 31, 2022, 2:02 PM IST

सोलन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन पूर्व मंत्री और सदर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल की अगुवाई में बढ़ती महंगाई को लेकर एसडीम अजय यादव के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. इस मौके पर पूर्व मंत्री और सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से महंगाई लगातार (Dhaniram Shandil on inflation) बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी की समस्या चरम सीमा पर है. बेरोजगारी पर रोक लगाने के लिए भाजपा कोई भी काम नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज गैस सिलेंडर के दाम हजार रुपए तक पहुंच चुके हैं. वहीं, खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार आग लग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को खर्चे कम कर के आय बढ़ाने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए. आज महंगाई जहां लगातार बढ़ रही है, वहीं अधिकारियों के लिए नई-नई गाड़ियां सरकार द्वारा खरीदी जा रही है.

वीडियो

वहीं, विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के (Dhaniram Shandil on Aam Aadmi Party) आने से कांग्रेस को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. हिमाचल प्रदेश में जो भी कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं, उससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है. बता दें कि बीते दिनों पूर्व मंत्री व सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के गृह क्षेत्र से पार्टी की कद्दावर नेत्री अंजू राठौर ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है. ऐसे में कहीं न कहीं यहां पर चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढे़ं :बचपन से ही RSS से जुड़ा था, आज महसूस हुआ सही चुनाव किया था: राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details