सोलन: विधायक और पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने प्रदेश सरकार पर सोलन में धीमी गति से विकास कार्य कराने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू हुए विकास कार्यों को लटकाया जा रहा है. यही कारण है कि 7 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सोलन निर्वाचन क्षेत्र के विकास संबंधित 50 प्रश्न सदन में उठाए जाएंगे.
विधायक धनीराम शांडिल ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में ही क्षेत्र को नगर निगम बनाने का खाका तैयार हो गया था, लेकिन 50 हजार की आबादी पूरी ना होने पर सोलन नगर निगम नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए आबादी को घटाकर 40 हजार कर दी गई है और अब शहर और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर नगर निगम बनाया जा सकता है, इसलिए शहर के साथ लगती आठ पंचायतों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है.