हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान पर अनुराग ठाकुर का बयान, बोले- अपने दौर में क्यों नहीं जुटा पाए भीड़ - सोलन हिमगिरी कल्याण आश्रम

सोलन हिमगिरी कल्याण आश्रम के जनजातीय गौरव दिवस में शिरकत करने के लिए पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब वो भी भीड़ जुटा सकते थे, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 17, 2019, 4:45 PM IST

सोलन: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब वो भी भीड़ जुटा सकते थे, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए.

बता दें कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार पर इन्वेस्टर्स मीट को लेकर बयान दिया था कि निवेशकों को आमंत्रित करके भीड़ इकट्ठी करने से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा, बल्कि निवेश लाने के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को इन्वेस्टर्स मीट को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि जो इन्वेस्टर्स हिमाचल में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से निवेशकों ने अपनी रुचि हिमाचल में जताई है उसके लिए सरकार प्रशंसा के लायक है.

अनुराग ठाकुर सोलन हिमगिरी कल्याण आश्रम के जनजातीय गौरव दिवस में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details