सोलन: सोलन मुख्यालय के चंबाघाट में नाबालिग छात्रा का शव शुक्रवार की सुबह फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा नौवी कक्षा में फेल हो जाने के कारण परेशान चल रही थी.
परिजनों का कहना है कि सरिता 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. इस बार का रिजल्ट ठीक नहीं आया था. जिसके बाद वह परेशान रहने लगी थी. गुरुवार की देर रात करीब 2:30 बजे वह बिना बताए ही घर से निकल गई. जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे तलाश करने लगे. काफी समय ढूंढने के बाद भी सरिता का कोई पता नहीं चल सका. सुबह परिजनों को बेटी का शव घर के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसकी सूचना उन्होंने फौरन पुलिस को दे दी.